Search News

Lucknow टेढ़ी पुलिया में धंसी सड़क तीन महीनें बाद ठीक हुई

तीन महीनें बाद टेढ़ी पुलिया के पास सीवर के कारण धंसी सड़क की मरम्मत का काम बुधवार को पूरा हो गया।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: January 7, 2026

Lucknow टेढ़ी पुलिया   में धंसी सड़क तीन महीनें बाद ठीक हुई  

सीवर लाइन में लीकेज से धंसी थी सड़क
आसपास की दस हजार आबादी को मिली राहत
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। तीन महीनें बाद टेढ़ी पुलिया के पास सीवर के कारण धंसी सड़क की मरम्मत का काम बुधवार को पूरा हो गया। दो महीने तक चली ढिलाई के बाद एक महीनें पहले निजी कंपनी सुएज इंडिया की टीम ने मरम्मत काम शुरू किया था। ऐसे में अब सड़क बन जाने के बाद आवागमन शुरू हो सकेगा। इससे करीब दस हजार की आबादी को राहत मिलेगी।
टेढ़ीपुलिया के पास सर्विस रोड के किनारे पर सड़क एक बड़ा हिस्सा 27 सितंबर को धंस गया था। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से उसको ग्रीन नेट लगाकर ढंक तो दिया गया था मगर मरम्मत नहीं की गई थी। इसके कारण आवागमन में बाधा हो रही थी। पार्षद राघवराम तिवारी की ओर से इसको जल्द ठीक करने की मांग की गई थी। जिसके बाद बीती नौ दिसंबर को शहर में सीवर प्रबंधन का काम करने वाली निजी कंपनी सुएज इंडिया ने मरम्मत का काम शुरू किया। जो करीब एक महीनें तक चला और बुधवार को पूरा हो गया। सुएज के जनसंपर्क अधिकारी अक्षत सक्सेना ने बताया कि मरम्मत कार्य पूरा होने से जानकीपुरम सेक्टर एच, सेक्टर आई, सेक्टर एफ, गुडंबा और 60 फीटा रोड के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। सड़क धंसने के कारण आवागमन प्रभावित रहा जिसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

Breaking News:

Recent News: